बोलेरो चालक ने 3 लोगों को रौंदा: एक की मौके पर हुई मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Police team investigating the case
X

मामले की तफ़्तीश करती हुई पुलिस की टीम

बेमेतरा जिले के साजा में मामूली विवाद के बाद बोलेरो चालक ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल। आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी।

सूरज सिन्हा - बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां देर रात मामूली विवाद के बाद युवक ने तीन लोगों पर चार पहिया गाड़ी चढ़ा दी। यह पूरा मामला साजा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 का है।

जानकारी के अनुसार, मामूली विवाद के बाद सनकी युवक ने अपनी बोलेरो गाड़ी को हथियार बना लिया और तीन लोगों पर जानबूझकर चढ़ा दी। बोलेरो चालक की पहचान मलवेंद्र बनर्जी के रूप में हुई है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृत महिला की पहचान रतनू नेताम के रुप में हुई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।



घटना के बाद आरोपी फरार
घटना के बाद आरोपी बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि, मृतक और आरोपी आपस में पड़ोसी थे। इस वीभत्स घटना से आक्रोशित सैकड़ो की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने देर रात साजा थाने का घेराव कर हंगामा किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मृत महिला के परिजन मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।


फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घायलों का सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र साजा में इलाज चल रहा। पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। फिलहाल साजा पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और घटनास्थल की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story