रानो स्कूल में बाल कैबिनेट: विज्ञान-गणित क्लब और इको क्लब का गठन, छात्रों ने ली जिम्मेदारी की शपथ

taking the oath
X

शपथ लेते हुए 

बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में बाल कैबिनेट, विज्ञान और गणित क्लब तथा इको क्लब का गठन किया गया।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में बाल कैबिनेट, विज्ञान और गणित क्लब तथा इको क्लब का गठन किया गया।

जिसमें कक्षा आठ से डिम्पल वर्मा को प्रधानमंत्री और ईशान वर्मा को उप प्रधानमंत्री बनाया गया। कक्षा आठवीं के कक्षा नायक के रूप में गंगा निषाद और उप कक्षा नायक के रूप में दीपाली साहू को चुना गया। कक्षा सातवीं में केसर वर्मा और एकेश्वर साहू को क्रमशः कक्षानायक और उप कक्षानायक चुना गया। तथा कक्षा छठवीं से राजेश्वरी मानिकपुरी और नीलेश वर्मा को कक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई।

विज्ञान और गणित क्लब का भी गठन
बाल कैबिनेट में क्रीड़ा प्रभारी, खाद्य प्रभारी, पर्यावरण प्रभारी, सांस्कृतिक प्रभारी, स्वच्छता प्रभारी, अनुशासन प्रभारी, पुस्तकालय प्रभारी और स्वास्थ्य प्रभारी भी बच्चों ने चुने। इसके साथ ही विज्ञान और गणित क्लब का भी गठन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन और अवध राम वर्मा को नियुक्त किया गया।

कुल ग्यारह सदस्य हैं शामिल
इसमें कुल ग्यारह सदस्यों को शामिल किया गया। इको क्लब का भी गठन किया गया। सभी चयनित पदाधिकारियों का ग़ुलाल लगाकर स्वागत किया गया तथा अपने कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने के लिए शपथ दिलाई गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story