बरसात में जलजमाव बनी आफत: बतौली-देवरी मार्ग बना ग्रामीणों की मुसीबत, नाली निर्माण की मांग हुई तेज

Problems of villagers increased due to waterlogging
X

जलजमाव से ग्रामीणों की बढ़ीं परेशानियां

सरगुजा जिले के बतौली-देवरी मार्ग में हर बारिश में जलभराव से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही। नाली के अभाव में स्कूली बच्चों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं।

आशीष कुमार गुप्ता - बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली पुराना बस स्टैंड से देवरी पहुंच मार्ग में पानी गिरते ही जलमग्न हो गया। जहां आवागमन कर रहे ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के दोनों ओर निवासरत ग्रामीणजन भी नाली के अभाव में हो रहे पानी के जमाव से कई वर्षों से परेशान है। जिन्हें आज तक एक नाली नहीं मिल सका है। प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के अधिकारियों की उदासीन रवैया भी लोगों पर भारी पड़ रहा है।

बड़ी विडंबना की बात है कि, बतौली पुराना बस स्टैंड से देवरी पहुंच मार्ग में बने प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से सड़क तो बना दी। गई लेकिन विभाग द्वारा एक नाली का निर्माण नहीं कराया जा सका। जिससे बतौली देवरी मार्ग में निवासरत ग्रामीणजनो को नाली के अभाव में मशक्कत करना पड़ रहा है।


बरसात के तीन महीने होता है पानी का जमाव स्कूली बच्चे भी होते है परेशान
बतौली पुराना बस स्टैंड से देवरी पहुंच मार्ग में पूरे बरसात नाली की कमी से पानी का जमाव हो जाता है जहां बीते कई वर्षों से आम जनता को दिक्कतों का करना पड़ रहा है जबकि स्कूली बच्चों को भी पानी के जमाव से पैदल स्कूल जाते आते समय परेशान होना पड़ता है। प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से बने सड़क तो अधिकारियों द्वारा बनावा दिया गया लेकिन नाली हेतु पहल नहीं की गई है जिससे आज पर्यंत तक ग्रामीण एक अदद नाली हेतु परेशान होते आ रहे है

जो अब आम जनता के लिए नासूर बन गया है बरसात के पानी जमाव से गंदगी भी फैलती है जिससे बरसात में बीमारी फैलने का खतरा भी लोगों पर मंडराते रहता है। प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के अधिकारियों की उदासीनता से ग्रामीण जन इस जल भरे मार्ग में आवागमन करने मजबूर और लाचार है। इस परेशानी पर अधिकारियों की पैनी नजर कब पड़ेगी और समस्या का समाधान क्या होगा देखने वाली बात होगी।

जगह की कमी
प्रधानमंत्री सड़क पुराना बस स्टैंड बतौली से देवरी पहुंच मार्ग में जगह की कमी भी नाली के निर्माण में व्यवधान बने हुए है जहां बतौली पुराना बस स्टैंड से बतौली बरपारा होते हुए ग्राम देवरी पहुंचा जाता है जहां लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में निवासरत रिहायशी इलाका है जहां ग्रामीण जनों के घर भी प्रधानमंत्री सड़क से सटे हुए है जिससे प्रधानमंत्री सड़क के अधिकारियों को भी नाली का निर्माण कराना टेढ़ा खीर साबित हो रहा है जिससे विभाग भी जगह की कमी से विवश नजर आ रहा है।

बतौली के गणमान्य नागरिकों को करनी पड़ेगी पहल
आपको बता दें कि आजादी के 77 वर्षों बाद भी ग्रामीण क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से जूझते नजर आ रहा है जहां विकास में बाधा अधिकारियों की लापरवाही कहें या ग्रामीण जनों का अड़ियल रवैया जो शासकीय कार्य के निर्माण में अधिकारियों का सहयोग नहीं करते है जिससे खुद को ही बाद में परेशान होना पड़ता है।

नाली बनने से लोगों की समस्या होगी समाप्त
आजादी के 77 वर्षों बाद सीतापुर विधानसभा में बीजेपी के विधायक बनते ही लोगों को समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। जिसे अब बतौली के गणमान्य नागरिकों को सामने आकर समस्या का समाधान करने उचित पहल करना होगा। गणमान्य नागरिकों के ठोस पहल से पुराना बस स्टैंड स्थित यह मार्ग में नाली बनने से लोगों की समस्या भी खत्म हो जाएगी और बतौली का यह मार्ग भी गंदगी रहित होकर सुंदर लगेगा।

इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिकारी एस डी ओ चार्ल्स रोशन एक्का ने कहा कि, अभी फिलहाल में नाली का निर्माण कराना मुश्किल है। लेकिन पानी का जमाव ना हो उसके लिए मार्ग का संधारण कार्य कराया जाएगा जिससे ग्रामीण जनों को राहत प्रदान होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story