आकाशीय बिजली का कहर: रोपाई के लिए गये दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र सहित युवक की मौत
आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। सरगुजा के बतौली में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र सहित युवक की मौत हो गई। इस घटना से दोनों के परिवार सदमे में है। फिलहाल दोनों मामलों में बतौली पुलिस मर्ग कायम किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बतौली थाना के अंतर्गत ग्राम कुनकुरीकला निवासी 17 वर्षीय स्कूली छात्र रोशन पैंकरा पिता स्वर्गीय चेतन राम अपनी मां लीलावती के साथ खेत में रोपा लगा रहा था। इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से छात्र की खेत में ही मौत हो गई। अपनी आंखों के सामने ही अपने इकलौते बेटे की मौत से मां सदमे में है।
पेड़ के नीचे खड़े होने से हुआ हादसाः-
दूसरी घटना ग्राम माजा की है, जहां दरिमा थाना निवासी 28 वर्षीय युवक अनिल नगेशिया पिता बलराज नगेशिया ग्राम कर्रा पाटीपारा अपने ससुराल के खेत में अपनी पत्नी, सास और अन्य सदस्यों के साथ रोपा लगा रहा था, जहां बारिश से बचने अनिल नगेशिया खेत के बगल में स्थित जामुन पेड़ के नीचे सहारा लिया था। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई घटना से पत्नी और परिवार सदमे में है।
हादसे में दोनों युवकों की मौतः-
बतौली क्षेत्र में इन दिनों लगातार तेज बारिश और बिजली गिरने की घटना हो रही है। कुछ दिनों पूर्व ही मंगारी कोलता पारा निवासी युवक सहित गोविंदपुर निवासी व्यक्ति की मौत हो गई थी। एक ही दिन दो बिजली गिरने की हादसों से एक छात्र और युवक की मौत हो गयी जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है
