बतौली पुलिस की सराहनीय पहल: दुर्घटनाओं से बचाने के लिए पशुओं के गले पर बाधा रेडियम

दुर्घटनाओं से बचाने के लिए पुलिस ने पशुओं के गले पर बाधा रेडियम
आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली में दुर्घटना को देखते हुए पुलिस ने विशेष पहल करते हुए आवरा पशुओं पर रेडियम लगाया है। इससे सड़क पर बैठे आवारा पशुओं की जान बचाई जा सके और कोई वाहन सवार दुर्घटना का शिकार ना हो जाए।
मिली जानकारी के अनुसार, सरगुजा आई जी दीपक झा के निर्देशनुसार बतौली राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में घूमते बैठे आवारा पशुओं से दुर्घटना के मद्देनजर बतौली पुलिस द्वारा विशेष पहल करते हुए रेडियम लगाया गया है।

पुलिस के योगदान को क्षेत्रवासियों ने सराह
बताया जा रहा है कि, बतौली क्षेत्र में बढ़ती दुर्घटना तथा सड़क पर आवारा पशुओं भी बैठे रहते है। इससे पशु भी दुर्घटना का शिकार हो जाते है, जिन्हें बचाने और क्षेत्र में दुर्घटना में कमी लाने आवारा पशुओं को बतौली पुलिस आरक्षक जितेंद्रसिंह तथा विकास एक्का के द्वारा रेडियम लगाया गया है। जिसका क्षेत्रवासी भी पुलिस के योगदान को सराह रहे हैं।
