विधायक पर बतौली बीएमओ ने लगाए अभद्रता के आरोप: सस्पेंड होने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ओपीडी बंद का ऐलान

विधायक रामकुमार टोप्पो ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमएचओ को बतौली बीएमओ को निलंबन के निर्देश दिए
X

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बतौली 

विधायक रामकुमार टोप्पो ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमएचओ को बतौली बीएमओ को निलंबन के निर्देश दिए थे।

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में रविवार की सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने बीएमओ डॉ. संतोष सिंह सहित जेडीएस के ड्राइवर मनोज दास को जमकर फटकार लगाई थी। ड्राइवर को तत्काल कार्य से विमुक्त करने के साथ ही जिला सीएमएचओ अधिकारी को बीएमओ को तत्काल निलंबित करने के लिए फोन के माध्यम से निर्देशित किया था। लेकिन अब बीएमओ की अगुवाई में स्वास्थ कर्मचारी ने ऐलान किया है कि, निलंबन होने पर ओपीडी को बंद कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में हुए हृदय विरादक घटना ने एक परिवार को उजाड़ कर रख दिया है। जहां अपनी आंखों के सामने सीतापुर निवासी विक्की की पत्नी लक्ष्मी और 2 वर्षीय मासूम की मौत ने झकझोर कर रख दिया। इससे पूरे सीतापुर में शोक का माहौल है। इस घटना की खबर की जानकारी विधायक रामकुमार टोप्पो को होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली तत्काल पहुंचे। जहां 1 घंटे से एम्बुलेंस के लिए तड़प रहे घायल युवक को टाटा मैजिक वाहन में सवार कर परिजन मेडिकल कॉलेज निकल गए थे।

विधायक ने सीएमएचओ को बीएमओ को निलंबन के दिए थे निर्देश
विधायक रामकुमार टोप्पो ने स्थिति को देखकर बीएमओ डॉ. संतोष सिंह सहित जेडीएस के ड्राइवर मनोज दास को जमकर फटकार लगाई थी। इसके साथ ही घायल युवक को टाटा मैजिक से उतार एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। साथ ही ड्राइवर को तत्काल कार्य से विमुक्त करने के साथ ही जिला सीएमएचओ अधिकारी को बीएमओ को तत्काल निलंबित करने के लिए फोन के माध्यम से निर्देशित किया था। लेकिन इस कारवाई से बीएमओ बतौली डॉ संतोष सिंह ने अभद्रता का आरोप विधायक रामकुमार टोप्पो पर लगाते हुए वीडियो जारी किया है।

बीएमओ ने विधायक पर थप्पड़ मारने और गाली- गलौच का लगाया आरोप
वीडियो में बीएमओ डॉ संतोष सिंह ने कह रहे हैं कि, विधायक द्वारा ड्राइवर मनोज दास को थप्पड़ मारा गया और गाली- गलौज किया गया। विधायक ने उसे कार्य से भी हटा दिया गया और मुझे निलंबन की कारवाई के लिए जिला को निर्देशित किया गया है। जब पूरी पर्याप्त सुविधा अस्पताल में नहीं है तो आम जनता को परेशानी होगी है। अस्पताल में एम्बुलेंस भी नहीं है। विधायक द्वारा किए गए इस कृत्य का घोर निंदा करता हूं। अगर मुझ पर निलंबन की कारवाई होती है तो स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा ओपीडी बंद कर आंदोलन किया जाएगा। वहीं मनोज दास ने भी विधायक द्वारा थप्पड़ मारने और धक्का देने का गंभीर आरोप लगाया है।

निलंबन की कारवाई हेतु जिला से पहुंची 3 सदस्यीय जांच टीम
आपको बता दें कि विधायक द्वारा करवाई करने जिला को निर्देशित करते ही जिला से डॉ राजेश भजगावली, वाई के किंडो, वी के सिन्हा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मामले का जांच किया गया। जांच में मामला सामने आया कि, इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई है। जिसमें घायल व्यक्ति का बयान लेने के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story