भाई-भाई में विवाद: बड़े ने छोटे के परिवार पर किया हमला, सभी को टंगिया मारकर किया जख्मी, केस दर्ज

पीड़ित
आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली के झरगंवा गांव में बड़े भाई ने आपसी विवाद में छोटे भाई सहित बहु को टांगी से मारकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने धारा 296 351(2) 118 (1) के तहत केस दर्ज कर लिया।
आपको बता दें कि, बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम झरगंवा में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां बड़े भाई रतिराम पैंकरा ने अपने छोटे भाई सहनदुल पैंकरा किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा। इस दौरान सहनदुल अपने घर के छप्पर छा रहा था। जबकि, उसकी पत्नी कविता पैंकरा खपरा दे रही थी। तभी आरोपी रतिराम शराब के नशे में आया और बोरवेल को लेकर विवाद करने लगा।
दो महिलाओं को आईं चोटें
जिससे आवेश और शराब के नशे में धूत रतिराम द्वारा रिश्ते में अपनी बहुरिया को डंडा से वार करने लगा। जिसका बचाव करने सहनदुल छानी से उतरकर बीच बचाव करने लगा इसी दौरान रतिराम द्वारा डंडा से मारने के बाद टांगी से हमला कर दिया। जिससे सहनदुल का सिर में गंभीर चोट लगा तथा कविता पैंकरा के पीठ में टांगी घुसने से गंभीर चोट आई है।
