खाद-बीज की मांग: पूर्व खाद्यमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस ने सहकारी समितियों का किया घेराव, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में बतौली कांग्रेस ने बिलासपुर, सेदम के सहकारी समितियों का घेराव किया। वे किसानों के लिए खाद-बीज की मांग कर रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका के नाम बतौली तहसीलदार तारा सिदार को ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान समितियों के घेराव की जानकारी मिलने पर बतौली थाना प्रभारी चंद्रप्रताप तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
गौरतलब है कि, मानसून सत्र पहुंचने के बाद भी आज बतौली सहित पूरे प्रदेश में खाद की कमी से किसान परेशान हैं। आदिम जाति सेवा सहकारी समितियो में आज तक खाद-बीज का पर्याप्त भंडारण नहीं किया गया है, जिससे किसानों को खाद्य आपूर्ति करने में राज्य सरकार विफल हो गई है। किसानों को खाद्य भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराने का सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है, जिससे पूरे प्रदेश के किसान झूठे वादे से छले जा रहे हैं, इससे उनकी खेती भी पिछड़ रही है।

कांग्रेसियों ने किया समितियों का घेराव
पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में बतौली कांग्रेस नेताओं सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानों को सेदम और बिलासपुर के सहकारी समितियों का घेराव कर खाद-बीज की मांग नारे बाजी के साथ की।
खाद्य बीज उपलब्ध नहीं होने से पिछड़ रही खेती
पूर्व खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि, भाजपा सरकार की बेरुखी के कारण पूरे प्रदेश में खाद्य बीज समितियों में उपलब्ध नहीं है। सरकार की लापरवाही के कारण किसान डीएपी खाद, एन पी खाद की कमी से जूझ रहे हैं। इससे किसानों को धान और मक्के की पैदावार में 25-30 प्रतिशत का नुकसान होगा। केंद्र और राज्य सरकार के कृषि मंत्री विदेशी मुद्रा बचाने के उद्देश्य से इन खादों का आयात नहीं कर रहे हैं।

ये रहे मौजूद
किसानों को परेशान होते देख पूर्व खाद्य मंत्री ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर मांग की है कि, राज्य सरकार को निर्देशित करें कि, समितियों में खाद-बीज की कमी पूरी करें। जिससे कि, किसानों को राहत प्रदान हो इस दौरान बतौली कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता पालू, डॉ लालचंद यादव, दीपक मिश्रा, राजकुमार सोनी, राजेश अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, सुंदर मिंज सहित सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
