किसानों की मांग के आगे झुका प्रशासन: चक्काजाम के बाद अधिकारियों ने समिति में भेजी दो ट्रक खाद

Fertilizer sent to cooperative society
X

सहकारी समिति में भेजी गई खाद 

खाद की कमी को लेकर किसानों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सड़क को जाम कर खाद की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की थी। जिसके बाद मंगलवार को अधिकारियो ने 2 ट्रक खाद उपलब्ध कराया।

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा के सहकारी समिति सेदम में खाद की कमी को लेकर किसानों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सड़क को जाम कर खाद की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की थी। जिसके बाद प्रशासनिक अमला किसानों को मनाने में लगे रहे और हफ्ते भर का समय में खाद की कमी दूर करने का आश्वासन दिया गया था। मंगलवार को अधिकारियों द्वारा किसानों की परेशानियों को देखते हुए तत्काल सहकारी समिति सेदम में 2 ट्रक खाद उपलब्ध कराया गया है।

आपको बता दें कि सोमवार को 11 ग्राम पंचायत के सैकड़ों की संख्या में किसान सहकारी समिति सेदम में खाद लेने सवेरे 6 बजे से लाइन में लग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जिन्हें 10 बजे समिति के खुलने के दौरान पता चला कि समिति में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं है। जिससे आक्रोशित होकर किसानों द्वारा समिति सेदम से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सड़क मार्ग को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया था। जिसकी सूचना प्रशासन को लगने पर पुलिस बल के साथ सहकारी समिति सेदम पहुंचे और तब तक समिति प्रबंधक निरपेंद्र सिंह द्वारा किसानों को हाथ जोड़कर मनाने में लगे रहे और राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से किसानों को समझा कर सड़क जाम को खुलवाया गया था।


अधिकारियों ने समिति में भिजवाई खाद
लेकिन किसानों द्वारा प्रशासन से खेती किसानी पिछड़ने की बात कहकर खाद की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद प्रशासन द्वारा हफ्ते भर में खाद उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। जहां आज मंगलवार को 2 ट्रकों में लदे खाद समिति पहुंचा है, जिससे किसानों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन रंग लाया और खाद उपलब्ध हो गया है।

किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जायेगा खाद- समिति प्रबंधक
इस संबंध में समिति प्रबंधक निरपेंद्र सिंह ने कहा कि, समिति में आज खाद पहुंचा है। सभी किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जायेगा। यह समिति की पहली प्राथमिकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story