सामुदायिक भवन का उद्घाटन: विधायक टोप्पो ने काटा फीता, बोले- कोरवा समाज के लोगों को दी जाएंगी सभी सुविधाएं

MLA Ramkumar Toppo
X

कोरवा समाज के भवन का उद्घाटन करते विधायक रामकुमार टोप्पो 

सरगुजा जिले बतौली के ग्राम पंचायत सुवारपारा में कोरवा समाज कल्याण समिति का सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया।

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले बतौली के ग्राम पंचायत सुवारपारा में कोरवा समाज कल्याण समिति का सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया। इस दौरान समाज प्रमुखों के साथ भाजपा मंडल बतौली भी मौजूद रहे। श्री टोप्पो द्वारा नव निर्माण सामुदायिक भवन का फीता काटकर भवन में प्रवेश किया गया। इस दौरान सीतापुर विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहां बतौली, सीतापुर, मैनपाट, जशपुर के भी कोरवा समाज आ कर शामिल हुए है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि, आज का विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में इस प्रकार का पहला आयोजन है। जहां कोरवा समाज के सम्माननीय छोटे- बड़े, दाई, बहन सभी शामिल हुए हैं। आप लोगों की एकजुटता समाज को आगे तक लेकर जाएगी। जहां समाज को मुख्य धारा में जोड़ने का पूरा प्रयास किया जाएगा।


समाज के लोगों ने तीर- धनुष देकर किया सम्मानित
कोरवा समाज कल्याण समिति द्वारा विधायक रामकुमार टोप्पो से सामुदायिक भवन के लिए भूमि सीमांकन, आहर्ता निर्माण, समतलीकरण, सीसी रोड निर्माण, बोरवेल सौंदर्यकरण की मांग की गई है। जिससे विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा कार्य स्वीकृति का आश्वासन दिया गया है। जिससे समाज में खुशी का माहौल है। इस दौरान कोरवा समाज द्वारा विधायक रामकुमार टोप्पो को कोरवा समाज का चिन्ह धनुष तीर देकर सम्मान किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story