ठेकेदार की खुलेआम मनमानी: नाबालिगों से करवा रहा टंकी निर्माण का काम, कार्रवाई की बजाय, शिकायत पर भड़के PHE अधिकारी

मजदूरी कर रहे बच्चे
आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक मुख्यालय में ठेकेदार ग्रामीणों के विरोध के बावजूद नाबालिकों से खुलेआम काम करवा रहा है। नाबालिग बच्चे टंकी निर्माण में खतरों से भरा काम कर रहे हैं और यह सब पीएचई अधिकारियों की सहभागिता से हो रहा है। यहां तक की इस मामले में सवाल पूछे जाने पर वो भड़क गए और ठेकेदार का बचाव करने लगे।
दरसअल, बासेन स्कूल पारा में अधिकारियों के नाक के नीचे मध्यप्रदेश के नाबालिक मजदूर के साथ गांव के नाबालिक भी पानी टंकी निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे है। जहां प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को निर्माण में लगे नाबालिक मजदूर की जानकारी होने के बावजूद मूकदर्शक बने हुए है। ग्राम पंचायत बासेन में नल जल योजना अंतर्गत पानी सप्लाई करने हेतु पानी टंकी का निर्माण ठेकेदार के माध्यम से पथरई पारा स्कूल के पास कराया जा रहा है। नल जल योजना के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण लगभग 40 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति से कराया जा रहा है। जिसका ठेकेदार गुप्तेश्वर पाण्डेय है, उसने मध्यप्रदेश के नाबालिक मजदूर को मजदूरी काम पर लगाया है। जिनके पास पहचान सम्बन्धित कोई दस्तावेज भी नहीं है, जो पिछले 10 महीने से बतौली क्षेत्र में बिना मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे हैं। जिनके साथ गांव के ही नाबालिक बच्चों से भी मजदूरी करवाया जा रहा है।
बतौली ब्लॉक मुख्यालय में ठेकेदार ग्रामीणों के विरोध के बावजूद नाबालिकों से खुलेआम खतरों से भरा निर्माण काम करवा रहा है। pic.twitter.com/Ruw6abvoMo
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 24, 2025
गुणवत्ताहीन कार्यों को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी
ग्रामीणों ने पानी टंकी निर्माण में लापरवाही का आरोप ठेकेदार पर लगाया गया है। पिछले 2 वर्षों से पथरई पारा में लाखों की राशि से नल जल योजना अंतर्गत पानी सप्लाई हेतु चबूतरा निर्माण कर पानी स्टैंड लगाया गया है जो अब तक शो पिस बना हुआ है। देख रेख के अभाव में खंडहर हो रहे हैं। जबकि पानी टंकी निर्माण में भी घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। पिछले 2 वर्षों से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं।
MP के मजदूरों से करवाया जा रहा मजदूरी का काम
आपको बता दें कि बतौली ब्लॉक के बड़े पंचायत बासेन में मजदूरों की कमी नहीं है जहां लाखों रुपए के निर्माण कार्य में मध्यप्रदेश के मजदूर कार्य में लगे है जहां मजदूर दर्शक बने हुए है। जबकि, अधिकारियों को निर्माण कार्य करने मध्यप्रदेश के मजदूरों का सहारा लिया जा रहा है जो पिछले 10 महीने से ग्राम पंचायत बासेन में 6 मजदूर रह रहे हैं, जिनका बतौली थाना में मुसाफिरी भी दर्ज नहीं है।
PHE अधिकारी के बिगड़े बोल, बोले- माँ- बाप की गलती, क्यों भेजतें हैं काम करने
इस पूरे मामले को लेकर जब पीएचई अधिकारी कपिल वर्मा से सवाल किया गया तो वे भड़क गए और बोले जो छापना है छाप दो। नाबालिक काम कर रहे हैं तो हम क्या करें? उनके माता- पिता की गलती है, क्यूं मजदूरी करने भेजते हैं? वहीं ठेकेदार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि, 14 वर्ष के बच्चों से कार्य करवाया जा सकता है, जल्द ही हमें निर्माण कार्य पूरा करना है।
ठेकेदार पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
वहीं इस संबंध में नायब तहसीलदार कृष्णा कंवर ने कहा कि पूर्व में भी नाबालिकों से कार्य कराने का मामला सामने आया था।अब ठेकेदार सहित लापरवाह संबंधित पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।
