तेज तूफान ने बुझा दी बतौली की बत्ती: अंधड़ से बिजली ठप, रातभर अंधेरे में लोग, विभाग सुधार कार्य में जुटा

तेज आंधी-तूफान और बारिश से बतौली में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है
आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र में आए तेज अंधड़, तूफान और भारी बारिश ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से ठप कर दिया है। नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रातभर बिजली गुल रही, जिससे लोगों को भीषण उमस और पानी की किल्लत के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बिजली गुल, जनजीवन अस्त-व्यस्त
तेज हवाओं और बारिश के कारण जगह-जगह विद्युत पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्राम देवरी में पेड़ पोल पर गिरने से बड़ा फॉल्ट हुआ, वहीं सेदम-शांतिपारा के बीच तारों पर बांस गिरने से सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। बतौली सब स्टेशन में काराबेल इनकमिंग ब्रेकर सीटी में फॉल्ट आने के साथ-साथ सेदम फीडर में भी तकनीकी खराबी आई, जिससे बिजली बहाली का कार्य और भी जटिल हो गया।
तेज आंधी-तूफान और बारिश से बतौली में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है, लोग रातभर अंधेरे और उमस में परेशान रहे। @SurgujaDist #BAtauli #Chhattisgarhnews pic.twitter.com/S8ehfOkV8Z
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 20, 2025
पानी और संचार संकट
बिजली के अभाव में लोगों के मोबाइल चार्ज नहीं हो सके, पेयजल आपूर्ति भी ठप रही, और घरों में पंखे बंद होने से लोग उमस भरी रात में सो नहीं सके। बिजली पर निर्भर दुकानें, व्यवसाय और कार्यालयों का कामकाज भी ठप हो गया है।
युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी
बिजली विभाग के कर्मचारी युद्धस्तर पर सुधार कार्य में लगे हुए हैं। जेई प्रमोद सेठ ने बताया कि क्षेत्रीय फॉल्ट को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है। दोपहर तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। फिलहाल विभाग गिरे पेड़ों को हटाने, टूटे पोलों की मरम्मत और तारों को जोड़ने का काम मैदानी स्तर पर सक्रियता से कर रहा है। विभाग की तत्परता से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बिजली व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।
