पर्यावरण और मातृत्व को समर्पित प्रेरणादायक आयोजन: डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में 'एक पेड़ माँ के नाम' कार्यक्रम

Van Mahotsav one tree in name of mother
X

वन महोत्सव एक वृक्ष माँ के नाम 

बतौली के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में 'एक पेड़ माँ के नाम' कार्यक्रम का भावपूर्ण आयोजन हुआ। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

आशीष कुमार गुप्ता - बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, ग्राम भटको में 'एक पेड़ माँ के नाम' कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के सम्मान को समर्पित रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरदचंद्र मेशपाल के विद्यालय आगमन पर प्रधानाचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर, तिलक लगाकर और आरती उतारकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।

कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया स्वागत गीत
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। इस मधुर प्रस्तुति ने समस्त वातावरण को उल्लास, श्रद्धा और सौहार्द से भर दिया तथा अतिथियों के स्वागत को भावनात्मक रूप से और अधिक प्रभावशाली बना दिया। इसके उपरांत, कक्षा 10वीं के छात्र नवनीत और कक्षा 9वीं की छात्रा पिहू ने अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने पेड़ों की उपयोगिता, पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी, तथा माँ के योगदान पर प्रकाश डाला।


सभी ने लिया पर्यावरण की रक्षा का संकल्प
इसके पश्चात कक्षा 10वीं के सभी विद्यार्थियों ने एक सामूहिक कविता पाठ प्रस्तुत किया, जिसमें प्रकृति और मातृत्व के प्रति सम्मान की सुंदर अभिव्यक्ति थी। इस प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। बाद में मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। सभी ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया
मुख्य अतिथि शरदचंद्र मेशपाल ने बच्चों को वृक्षों के महत्व, पौधारोपण की आवश्यकता, नैतिक मूल्यों के पालन तथा अपने बड़ों और शिक्षकों के सम्मान के विषय में प्रेरणादायक संदेश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, संवेदना और जिम्मेदारी का भाव अपनाने की सीख दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की सक्रिय और सराहनीय भागीदारी रही, जिससे यह कार्यक्रम सफल और प्रेरणादायक बन सका।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story