बतौली में हाथियों का आतंक जारी: बीती रात 7 घरों को बनाया निशाना, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

हाथियों के दल ने घर पर किया हमला
आशीष गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हाथियों का आतंक जारी है। यहां से आए दिन हाथियों के उत्पात मचाने की घटना सामने आती रहती है। इसी बीच एक बार फिर बतौली क्षेत्र के चवरपानी टीरंग में बीती रात 6 हाथियों के दल ने 7 घरों को ढहा दिया। जिसके चलते इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दरअसल, बतौली के आर एफ 2647 सेलेम बेवरा सलाहायडीह में हाथियों ने डेरा जमाया था। जहां बुधवार रात 6 हाथियों के दल ने टीरंग चवरपानी में ग्रामीण दिवालिश कुजूर, घूरसाय,बहादुर सहित 7 घरों को हाथियों ने ढहा दिए। जिससे ग्रामीणजन दहशत में है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें...रायपुरिया युवक की ऊंची उड़ान: अपूर्व डेगन ने सामाजिक मुद्दों पर बॉलीवुड के बड़े कलाकरों के साथ बनाई कई शॉर्ट फिल्में
इलाके में हाथियों से दहशत
सलाहायडीह बिट प्रभारी पालेश्वर राम ने बताया कि, बीती रात 7 घरों को हाथियों ने ढहा दिए हैं। पांच हाथियों का दल धौरपुर क्षेत्र में चले गए है। जबकि 1 हाथी अभी भी बतौली के सेलेम बेवरा में रुका है। जिसके चलते ग्रामीणों को हाथियों के हमले का खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए ग्रामीण अपनी व्यवस्था करने में जुटे हैं।
