आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू हुई मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना: महिलाओं और बच्चों को मिलेगा पोषण आहार

Women and children present at Anganwadi
X

आंगनवाड़ी में उपस्थित महिलाएं और बच्चे 

सरगुजा जिले में मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना का उद्घाटन परियोजना अधिकारी ने किया। योजना के तहत गर्भवती-शिशुवती महिलाओं को हर महीने अन्न का सामान दिया जाएगा।

आशीष कुमार गुप्ता - बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली में मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना गोविंदपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों में उद्घाटन परियोजना अधिकारी ने किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित पीएम जन मन के हितग्राही मौजूद रहे।

बता दें कि, बतौली विकासखंड के गोविंदपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों में मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना अंतर्गत पोषण आहार पीएम जन मन के हितग्राहियों को प्रदान किया गया। इस दौरान 11 गर्भवती माताओं, 7 शिशुवती माताओं को 1 किलो चना और 1 किलो मूंग प्रदान किया गया। जिन्हें प्रत्येक महीने चना और मुंग प्रदान किया जाएगा, साथ ही 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों को अंडा, केला, सत्तू, गुड़ प्रदान किया गया है।


6 माह से 6 वर्ष के बच्चों को ये चीज़ें दी जाएंगी
बतौली परियोजना अधिकारी पी आर एक्का ने बताया कि, एक अगस्त से 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों को प्रत्येक दिन अंडा, केला, सत्तू, गुड़ प्रदान किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं, शिशुवती महिलाओं को 1 किलो मूंग और 1 किलो चना का हर महीने पीएम जन मन हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story