राष्ट्रप्रेम का स्वर: हिंदू साम्राज्य स्थापना दिवस पर देशभक्ति का संदेश, सरस्वती शिशु मंदिर में ऐतिहासिक दिवस का उत्सव

paying tribute to Chhatrapati Shivaji Maharaj
X

हिंदू साम्राज्य स्थापना दिवस पर छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

बतौली के सरस्वती शिशु मंदिर में हिंदू साम्राज्य स्थापना दिवस पर छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित कर देशभक्ति का संदेश दिया गया।

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के बतौली के सरस्वती शिशु मंदिर में ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हिंदू साम्राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मां भारती और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमाओं का तिलक, चंदन, अक्षत और पुष्पों से पूजन कर माल्यार्पण किया गया।

इस आयोजन में जलजीत सिंह ने हिंदू साम्राज्य स्थापना दिवस की ऐतिहासिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और उपस्थित कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के प्रति निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए।

छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और उनके समर्पण की जानकारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विष्णु गुप्त ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण की जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से देश और धर्म हित में संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

ये रहे मौजूद
इस विशेष अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सुदामा राम गुप्त, मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जितेश्वर पाठक, राम कैलाश राम, धीरेंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, सूर्यकांत सिंह, सत्यनारायण, नितिन, अनूप गुप्ता सहित कई धर्मनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story