समाधान शिविर: बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सुनी लोगों की समस्याएं, तत्काल किया निराकरण

समाधान शिविर में लोगों को चेक वितरित करते सांसद महेश कश्यप
लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर सांसद महेश कश्यप गुरुवार को छिंदगढ़ विकासखंड के ग्राम तालनार में सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। यह समाधान शिविर क्लस्टर मिनी स्टेडियम तालनार में आयोजित हुआ। सांसद श्री कश्यप ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार लोगों की समस्या का निराकरण उनके घर उनके द्वार तक पहुंचकर कर रही है। हमारी सरकार जनता के प्रति पूर्ण रूप से जवाबदेह है। तालनार क्लस्टर में कुल 3116 आवेदन आए हैं जिनमें से 2634 आवेदन का निराकरण किया जा चुका है। जो इस बात को दर्शाता है कि सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन में लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण का भरोसा है। सरकार गांव, गरीब और किसान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीणों की बेहतरी और तरक्की के लिए विष्णुदेव साय सरकार में काम लगातार जारी है । समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं, लोगों को अलग-अलग जगह भटकने की जरूरत नहीं है।

पीएम मोदी की गारंटियों किया जा रहा पूरा
सांसद श्री कश्यप ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी गारंटियों को विष्णुदेव सरकार पूरा कर रही है। पीएम आवास योजना के तहत 18 महीने में 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। अभी सर्वेक्षण का कार्य जारी है। हर ग़रीब को पक्का आवास मिलेगा यह मोदी की गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, बोनस वितरण तथा महतारी वंदन योजना के माध्यम से माताओं-बहनों को आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है।
आयोग की सदस्य दीपिका ने बताए महिलाओं के अधिकार
कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में मात्रशक्तियों की उपस्थिति ज्यादा है इसलिए मैं आप सभी के लिए महिला आयोग की शक्तियों के बारे में बता रही हूं,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिलाओं के खिलाफ होने वाले हर अत्याचार, हर अपराध की सुनवाई होती है। जहां महिलाओं को कम समय में निःशुल्क न्याय मिलता है। आपको डरने की आवश्यकता नहीं है। सीधे शिकायत करें मैं हर कदम पर, हर समय आपके साथ हूँ।
विभागीय स्टॉलों का किया अवलोकन
सांसद महेश कश्यप ने जनप्रतिनिधियों सहित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जमीनी पहुंच एवं लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि का वितरण, पेंशन स्वीकृति, राशन कार्ड, पीएम आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र, शौचालय निर्माण स्वीकृति, पीएम आवास का प्रथम किश्त, आयुष्मान कार्ड, नवीन राशन कार्ड, किसानों को किसान किताब, खसरे का नकल, बी1 नकल, जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।
बच्चों का करवाया अन्नप्राशन संस्कार
बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने अन्य जनप्रतिनिधियों सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया और गर्वभती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण पोष्टिक खाद्यान्न किट का वितरण किया।
ये जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त शरतचंद्र शुक्ला, तहसीलदार इरशाद आलम, जनपद सीईओ पीके गुप्ता, जमुना मांझी, दिलीप पेद्दी, आयता राम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य, सरपंच सहित अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
