पदभार ग्रहण: बस्तर के वरिष्ठ भाजपाई श्रीनिवास राव मद्दी ने संभाला बेवरेजेस कॉर्पोरेशन अध्यक्ष का पद

Bastar senior BJP Srinivas Rao Maddi
X

श्रीनिवास राव मद्दी ने संभाला बेवरेजेस कॉर्पोरेशन अध्यक्ष का पद 

मुख्यमंत्री साय, विस अध्यक्ष डॉ. सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव समेत प्रदेश के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व महापौरों की उपस्थिति में मद्दी ने संभाला बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष पद।

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास राव मद्दी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के तौर पर शपथ ली। इस अवसर पर मौजूद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भरोसा जताया है कि, बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के तौर पर श्री मद्दी के कार्यकाल में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ यह विभाग काम करेगा। प्रदेश का राजस्व बढ़ाने में सहभागिता निभाएगा। श्री साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस की पिछली भूपेश-सरकार में शराब में 2,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था और इस घोटाले में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत बहुत-से लोग जेल के अंदर है। श्री मद्दी के मार्गदर्शन में अब घोटालों और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और यह कार्य अच्छा होने के साथ ही साथ ही राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी।


सीएम साय ने दी मद्दी को शुभकामनाएं
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री साय ने शनिवार को यहाँ साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में श्री मद्दी के पदभार ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री मद्दी को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी और कहा कि श्री मद्दी अनुभवी व्यक्ति हैं। उनको विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव है। भाजपा के प्रदेश मंत्री के अलावा छत्तीसगढ़ वन विकास निगम अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। इसके पूर्व बस्तर जिले के अध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का उनका एक लंबा अनुभव है। श्री साय ने कहा कि उनकी सरकार अभी आबकारी विभाग में 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर रही है। पिछली भूपेश-सरकार ने नकली होलोग्राम बनाकर शराब घोटाला किया था। भाजपा सरकार में पूरी पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है और आगे भी होगा।


कांग्रेस ने घोटाला किया, इसलिए भाजपा ने ईमानदार नेता को यहां बिठाया : डॉ. रमन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मद्दी को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन श्रीनिवास मद्दी पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वहन करेंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि निगम और मंडल के जो अध्यक्ष बने हैं, उनके पदभार ग्रहण समारोह के अधिकांश कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री साय ने शामिल होकर यह बता दिया कि निगम-मंडलों का महत्व कम नहीं है। डॉ. सिंह ने कहा कि, श्रीनिवास मद्दी के पास पर्याप्त अनुभव है जिसकी वजह से उन्हें बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। श्री मद्दी के सामने एक बड़ी चुनौती है क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में 2000 करोड रुपए का शराब घोटाला इसी विभाग में किया है। नकली होलोग्राम लगाकर, नकली शराब की बिक्री करके छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों से 2000 करोड रुपए प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने गबन किया है। इसलिए भाजपा ने एक ईमानदार व्यक्ति को इस पद पर बिठाया है ताकि सारे कार्य बेहतर तरीके से हो सकें, सरकार के कार्यों को गति मिले और साथ ही राजस्व आय में भी बेहत इजाफा हो।

कॉर्पोरेशन की छवि को उज्ज्वल बनाएंगे मद्दी : किरण देव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी को बधाई दी और कहा कि, यह विभाग अभी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास है। श्री मद्दी अपने दायित्व का बेहतर निर्वहन करते हुए कॉर्पोरेशन की छवि को उज्ज्वल बनाते हुए विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने की मजबूत नींव रखेंगे। छत्तीसगढ़ के विकास की दृष्टि से यह विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण है।


भाजपा ने ही मुझे आगे बढ़ाया : मद्दी
बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मद्दी ने कहा कि, जगदलपुर के महारानी वार्ड से मैंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और आज मैं इस मुकाम पर पहुचा हूँ, इस सबका श्रेय वह भाजपा को देते हैं, जिसने उन्हें लगातार अवसर दिया और इस पद पर नवाजा। श्री मद्दी ने कहा कि उनके जैसे ही सामान्य कार्यकर्ता भी को भाजपा अवसर देती है और यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है। ऐसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल हमारे नेता लगातार बढ़ाते हैं। हमारा नेतृत्व छोटे-से-छोटे कार्यकर्ता का ध्यान रखता है। श्री मद्दी ने कहा कि बेवरेजेस कॉर्पोरेशन सरकार का एक हिस्सा है और जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई है, उसका बहुत ही पारदर्शिता के साथ आप सभी के मार्गदर्शन में वह निर्वहन करेंगे।

ये अतिथि भी रहे मौजूद
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्रीगण केदार कश्यप, श्यामबिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, सांसद त्रय भोजराज नाग, रूपकुमारी चौधरी व महेश कश्यप, विधायकगण लता उसेण्डी, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, चैतराम अटामी व प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल तथा महापौर संजय पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story