दर्जनभर गांवों में 8 घंटे बंद रही बिजली: आकाशीय बिजली से सर्किट ब्रेकर के पोल डेमेज, 3 ट्रांसफार्मर फटे

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर जिले के परचनपाल स्थित 400 केव्ही उपकेन्द्र में गुरुवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से उपकेन्द्र के 33 केव्ही सर्किट ब्रेकर के पोल डेमेज एवं ट्रांसफार्मर भी फट गया। इसके चलते लगभग एक दर्जन गांव में 8 घंटे बिजली बंद हुआ और उपभोक्ता परेशान रहे। इससे ईडी एसके ठाकुर, अधीक्षण अभियंता एनके पोयाम के निर्देश में सहायक अभियंता नंदलाल कॉशी के नेतृत्व में 25 लाईन कर्मचारी रात 12 बजे तक सुधार में जुटे रहे, उसके बाद बंद बिजली बहाल होने से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार 15 मई की दोपहर बाद लगभग 3 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से परचनपाल उपकेन्द्र के 33 केव्ही सर्किट ब्रेकर के पोल खराब हो गया। आकाशीय बिजली की तीव्रता इतनी अधिक था कि बैटरी चार्जर, 33 केव्ही छह पोस्ट इनसूलेटर मेल्ट हो गया और 33 केव्ही के तीन करेंट ट्रांसफार्मर, पोटेंशियल ट्रांसफार्मर भी फट गया। जिससे करपावंड, सतोषा, बकावंड, चोकर, बस्तर, घाटलोहंगा, मालगांव आदि उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी फीडरों की आपूर्ति बंद हो गई। बंद हुए सप्लाई को कोंडागांव, जगदलपुर शहर से बिजली लेकर सामान्य कर दिया गया है और शेष गांवों में अधिकारियों एवं 25 विद्युत कर्मियों ने देर रात लगभग 11.45 बजे बिजली बहाल किया।
कंपनी को 20 लाख का नुकसान
विद्युत वितरण कंपनी जगदलपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक एसके ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि 400 केव्ही उपकेन्द्र परचनपाल में गॉज गिरने से पॉवर कंपनी का 20 लाख रूपए का नुकसान हुआ।
