पहाड़ी कोरवा बस्ती में पहुंचे सीएम साय: पक्का मकान पाने वाले परिवार ने चटाई भेंट की, खिलाया तेंदू का फल

सीएम विष्णुदेव साय को भेंट देते पहाड़ी कोरवा
घनश्याम सोनी -बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के पहाड़ी कोरवा बस्ती ढूढरीकला में उतरा। जहां मुख्यमंत्री ने पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी।
दरअसल, समाधान शिविर के तीसरे चरण के तहत सीएम विष्णुदेव साय गांव- गांव का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह ढूढरीकला पहुंचे और इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करके उनकी समस्याएं जानी। इसके साथ ही गांव में पीएम जनमन के तहत बने पहाड़ी कोरवा के आवास का भी उन्होंने निरीक्षण किया और उनके घर में जाकर उन्होंने तेंदू का फल भी खाया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें चटाई भी भेंट किया।
सीएम विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के पहाड़ी कोरवा बस्ती ढूढरीकला में उतरा। जहां मुख्यमंत्री ने पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। pic.twitter.com/lhBxNw8LMS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 21, 2025
ग्रामीणों की समस्याओं का किया जा रहा समाधान
सीएम श्री साय ने कहा कि, सुशासन के तिहार के तहत वह अलग-अलग गांव में निरीक्षण कर रहे हैं और ग्रामीणों से बात भी कर रहे हैं। ग्रामीणों की जो समस्याएं आ रही हैं, उसका समाधान भी किया जा रहा है। पीएम आवास को लेकर उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने जो वादा किया था, उस वादे को भी हम पूरा कर रहे हैं।
