बलरामपुर में बरसी आसमानी आफत: बिजली ने ली 3 जानें, कई मवेशियों की भी मौत

इसी घर के तीन लोगों की गई जान
घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। तीन अलग-अलग गांवों में बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से चार मवेशीयो की मौत हो गई। वाड्रफनगर विकासखंड के मझौली, जोगियानी, सुलसूली गांव में बिजली गिरी। जिसमें एक ही घर के पिता पुत्र समेत एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
बीते वर्ष राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
बीते वर्ष राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। एक खंडहरनुमा मकान के पास कुछ लोग और बच्चे रुके हुए थे। तभी अचानक बिजली गिरने से 2 पुरुषों और 6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई की है। वहीं बिरेझर गांव में तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत और दो की गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
मैदान में खेल रहे थे बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई और मनगटा के बीच का है। जहां करीब डेढ़ बजे के आसपास मौसम खराब हुआ और बिजली की कडक़ड़ाहट के साथ बारिश हुई। उस वक्त गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भोजन अवकाश पर मैदान में खेल रहे थे और वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही 6 बच्चों की मौत हो गई। कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है।
