जमीन विवाद में अधेड़ की हत्या: हाथ-पैर बांध कर लगाया करेंट, मृतक की पहली पत्नी पर जताई जा रही आशंका

murder by electric current
X

करेंट लगाकर अधेड़ की हत्या

बलरामपुर जिले के भनौरा गांव में जमीन विवाद के चलते अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी गई। हाथ-पैर बांध कर करंट लगाया गया। पहली पत्नी के घर पर लाश मिली है।

कृष्ण कुमार यादव - बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक अधेड़ व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, एक अधेड़ व्यक्ति की लाश उसकी पहली पत्नी के घर पर हाथ-पैर बंधी हालत में मिली है। शरीर पर करंट के गंभीर निशान भी पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत हुई है। मृतक ने दूसरी शादी कर रखी थी, जिसके बाद उसकी पत्नी से जमीन को लेकर लंबा विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि, इस विवाद की चलते ही ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गए हैं।

मौलाना की पत्नी की संदिग्ध मौत
वहीं 24 जुलाई को बिलासपुर जिले में संदेहास्पद तरीके से मौलाना और उसकी गर्भवती पत्नी गायब हो गई थी। जिसके बाद मृतिका की मां रोते बिलखते न्याय की गुहार लगाते हुए यूपी से बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंची। इस खबर को हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई। एसएसपी रजनेश सिंह ने यूपी के जिला बलरामपुर एसपी से इस मामले में महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट भिजवाने कहा है। साथ ही सीएसपी सिविल लाइन को भी मामले की जांच गंभीरता से करने के निर्देश दिए।

यूपी ले जाकर शव को कफन-दफन किया
बता दें कि, बिलासपुर के तालापारा निवासी मौलाना कारी बशीर पर उसके ही मुस्लिम समुदाय के मोहल्ले वासियों ने मोर्चा खोल रखा है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि मौलाना कारी बशीर ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को यूपी ले जाकर कफन-दफन कर दिया है। गर्भवती बेटी की हत्या के बाद न्याय की गुहार लगाते हुए उसकी मां भी रोती बिलखती यूपी से बिलासपुर एसपी कार्यालय आ पहुंची है और एक बेबस मां न्याय के लिए भटक रही है। इस बीच हरिभूमि डॉट कॉम ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस संदिग्ध मौत के मामले को प्रमुखता से उठाया था। जिस पर एसएसपी रजनेश सिंह ने संज्ञान में लेते हुए यूपी के बलराम पुर एसपी से बात की और मृत महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भिजवाने कहा। साथ ही सीएसपी सिविल लाइन को भी मामले के हरेक पहलुओं को जांच करने के निर्देश दिये है।

छत पर ले जाकर की थी मारपीट
पड़ोसियों के मुताबिक मौलाना कारी बशीर मदरसा संचालिका को अपने घर के छत पर ले गया। इसका विरोध उसकी पत्नी ने किया तो मौलाना कारी बशीर और उसके भाइयों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट से महिला की चीख पुकार मोहल्लेवासियों ने सुनी। फिर रात में ही मौलाना अपनी पत्नी को ऑटो में बिठाकर अस्पताल ले गया। उसके बाद से मौलाना, उसकी पत्नी, बच्चे और पूरा परिवार गायब है।

एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंप न्याय की मांग
मोहल्लेवालो ने ऑटो चालक से पूछताछ की तो पता चला कि महिला उलटी कर रही थी, जिससे तेज दुर्गंध आ रही थीं। फिर मोहलेवालो ने यूपी में फोन के जरिए महिला की जानकारी ली तो बता चला कि उसका कफ़न दफन कर दिया गया है। महिला और उसके मौलाना पति सहित पूरे परिवार के गायब होने की शिकायत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सिविल लाइन थाना में 17 जुलाई को की। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story