शराबी शिक्षक पर गिरी गाज: स्कूली बच्चियों के साथ क्लास में डांस करते हुए वीडियो हुआ था वायरल, DEO ने किया सस्पेंड

Drunk teacher dances with school girls
X

स्कूली बच्चियों के साथ डांस शराबी शिक्षक 

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के पशुपतिपुर प्राथमिक शाला में शराबी शिक्षक का स्कूली बच्चियों के साथ क्लास में डांस करते वीडियो वायरल हुआ था। इस पर एक्शन लेते हुए DEO ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

कृष्ण कुमार- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में शराबी शिक्षकों की करतूतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बलरामपुर जिले में एक शराबी शिक्षक स्कूली बच्चियों के साथ क्लास में डांस करते वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद इस पर एक्शन लेते हुए DEO ने उसे सस्पेंड कर दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो वाड्रफनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पशुपतिपुर प्राथमिक शाला का है। जहां पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह नशे में स्कूल की बच्चियों के साथ नाचते नजर आ रहा है। वीडियो उजागर होने के बाद बच्चियों ने बताया कि, शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह नशे की हालत में स्कूल आते हैं और मारपीट भी करते हैं।

शिक्षक पर की जाएगी कार्रवाई- BEO
इस पूरे मामले को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि, इस घटना का वीडियो आने के बाद प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। शिक्षक पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story