बलरामपुर: जमीन विवाद में यूपी से आए दबंगों ने ग्रामीणों पर किया हमला, तीन गंभीर घायल

बलरामपुर में जमीन विवाद (काल्पनिक तस्वीर)
अंबिकापुर/बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम तालकेश्वरपुर में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर बड़ा बवाल हो गया। आरोप है कि उत्तर प्रदेश के पांगन नदी पार कर आए 20–25 हथियारबंद दबंगों ने लाठी-डंडे और टांगी से हमला कर तीन ग्रामीणों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया है।
क्या है मामला
तालकेश्वरपुर गांव में वन विभाग और राजस्व की शासकीय भूमि पर वर्षों से आदिवासी समाज का कब्जा है, जिस पर वे खेती-किसानी कर रहे हैं। हालांकि कुछ भूमि को वन विभाग ने कब्जा मुक्त कराया था, लेकिन अब भी करीब 50 एकड़ जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि यूपी के बमनी सागोबान निवासी लोग इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी विवाद के चलते सोमवार को तालकेश्वरपुर निवासी विजय सिंह, विद्या सागर सिंह और शंकर प्रसाद खेत देखने पहुंचे थे। तभी यूपी से आए दबंगों ने उन पर लाठी-डंडे और टांगी से हमला कर दिया।
हमले की पूरी कहानी
हमलावरों ने तीनों ग्रामीणों को टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश हो गए। घटना की खबर फैलते ही अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन संख्या में कम होने के कारण वे भी मारपीट का शिकार हो गए। इसके बाद आरोपी पांगन नदी पार कर यूपी भाग निकले।
मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश
- घटना के बाद घायल विजय सिंह, विद्या सागर सिंह और शंकर प्रसाद को वाड्रफनगर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
- ग्रामीणों ने यूपी के सागोबान निवासी नामदेव गुप्ता, मुखदेव गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, ललन प्रसाद गुप्ता, सतनदेव गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
- थाना प्रभारी गजपति मिरें ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
एसपी का सख्त रुख
एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हुए इस हमले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।
