महिला ने की आत्महत्या: जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, कारण अज्ञात

Police Station Palari
X

पुलिस थाना पलारी

बलौदाबाजार जिले में एक 32 वर्षीय विवाहिता अंजनी यादव ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर में अकेली थी। पुलिस जांच शुरू कर दी है।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक महिला ने ज़हरीला पदार्थ सेवन कर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान अंजनी यादव (32 वर्ष) पति नरेंद्र यादव, के रूप में हुई है। यह पूरा मामला पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दतरेगी का है।

जानकारी के अनुसार, अंजनी ने बुधवार को अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस वक्त यह घटना हुई उसे वक्त घर में कोई नहीं था। परिवार के सभी सदस्य खेत में गए हुए थे। घर में अंजनी और उनका बेटा था। दोपहर 3:30 बजे जब परिजन घर पहुंचे तब छोटे बेटे ने मां की तबीयत खराब होने की बात अपने पिता को बताई थी। घर वालों ने देखा तो अंजनी बेसुध पड़ी हुई थी।

जांच में जुटी पुलिस
परिजन उसे गंभीर अवस्था में तत्काल पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, मृतका अपने पति की दूसरी पत्नी थीं। जिनमें एक बेटा भी शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर पलारी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि मृतका का गांव गिद्धपुरी थाना क्षेत्र में आता है, लेकिन चूंकि घटना दत्तरेंगी में हुई। इसलिए पलारी पुलिस ने जीरो में मामला दर्ज कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story