जर्जर सड़क से त्रस्त ग्रामीण: मरम्मत के लिए कलेक्टर और नेताओं से लगा चुके गुहार, किसी ने नहीं ली सुध

Dilapidated road
X

ख़राब सड़क 

बलौदाबाजार जिले में सड़क की ख़राब हालत से ग्रामीण और आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही। मरम्मत के लिए लगातार गुहार लगाने का भी कुछ मतलब नहीं हो रहा है।

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में ग्राम संडी से होकर जारा की ओर जाने वाले लगभग 8 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग की खस्ताहाली अब ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है। यह मार्ग न केवल व्यापारिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, बल्कि यह व्यापारिक क्षेत्र तिल्दा को भी जोड़ता है, जिससे प्रतिदिन भारी वाहनों और हजारों यात्रियों की आवाजाही होती है।

रोजाना स्कूल और कॉलेज जाने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं, ग्रामीण और व्यापारी इसी मार्ग पर निर्भर हैं। लेकिन 8 KM तक सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि, लोगों को दोपहिया वाहनों से उतरकर कीचड़ और गड्ढों को पार करना पड़ता है।

कलेक्टर के निर्देश पर गड्ढा मुक्त सड़क अभियान, फिर भी जर्जर है सड़क
कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह टूट चुकी हैं, जिससे छोटे चारपहिया वाहन एवं बाइक आए दिन फंसते रहते हैं। स्थानीय युवाओं को ट्रैक्टर बुलाकर गाड़ियों को बाहर निकालना पड़ता है या धक्का मारना आम बात हो गई है। हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने कलेक्टर के निर्देश पर जिले में गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाया था। जिसमें लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए गए। बावजूद इसके, संडी से जारा जैसे अहम रास्तों को आज भी विभागीय अनदेखी झेलनी पड़ रही है।


जनप्रतिनिधियों और नेताओं से गुहार लगाने का भी कोई फायदा नहीं
ग्रामीणों का आरोप है कि, उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और नेताओं से गुहार लगाई। कई बार बड़े नेता गांव आकर 15 दिन के भीतर सड़क मरम्मत की घोषणाएं कर गए, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। बलौदा बाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने भी बारिश में जर्जर कोई सड़कों के मरम्मत के निर्देश PWD के अधिकारियों को दिए है। इसके बावजूद भी अधिकारी इस सड़क की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।


तत्काल मरम्मत न होने पर ग्रामीणों का उग्र आंदोलन
अब ग्रामीणों का आक्रोश धीरे-धीरे गुस्से में बदल रहा है। यदि शीघ्र ही सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों की यही मांग है कि, संडी जारा मार्ग की तत्काल मरम्मत हो और इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग को स्थायी रूप से दुरुस्त किया जाए, ताकि व्यापार, शिक्षा और आवागमन में बाधा न आए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story