छात्रा से छेड़छाड़: पुलिस ने 12 घंटों के अंदर आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार

Accused teacher in police custody
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिक्षक 

सुहेला थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीड़िता की शिकायत पर चार टीमों ने चलाया सर्च ऑपरेशन।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शासकीय शिक्षक द्वारा एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए 16 जून को थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक शैलेश वर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई।

जानकारी के अनुसार, छात्रा एक निजी विद्यालय में पूरक परीक्षा देने गई थी, इसी दौरान आरोपी शिक्षक ने उसके साथ अशोभनीय हरकत की। घटना से डरी-सहमी छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी और फिर परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। यह पूरा मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है।


12 घंटों के अंदर आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता दिखाई और महज 12 घंटे के भीतर चार अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने आरोपी शिक्षक शैलेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story