बलौदाबाजार उप जेल में बदइंतजामी: भाइयों को राखी बांधने के लिए घंटों तक करना पड़ा इंतजार

बलौदाबाजार उप जेल में बदइंतजामी देखने को मिली है
X

बलौदाबाजार उप जेल के सामने खड़े हुए लोग 

बलौदाबाजार उप जेल में बदइंतजामी देखने को मिली है। दूरस्थ स्थानों पर अपने भाइयों से राखी बांधने पहुंची बहनों को घंटों तक चिलचिलाती धूप में खड़ा रहना पड़ा।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। रक्षाबंधन जैसे पवित्र और भावनात्मक पर्व पर उप जेल बलौदा बाजार में बदइंतजामी देखने को मिली है। दूरस्थ स्थानों पर अपने भाइयों से राखी बांधने पहुंची बहनों को घंटों तक चिलचिलाती धूप में खड़ा रहना पड़ा।

दूर-दराज से आई बहनों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से न तो छाया की व्यवस्था थी, न ही बैठने की कोई सुविधा। लगभग 300 बहनें, अपनी बारी का इंतजार करते हुए, पेड़ों के नीचे या किसी किनारे बैठकर समय काटती नजर आईं। कुछ ने नाराजगी जताते हुए बताया कि राखी के दिन भी उन्हें ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जबकि यह दिन भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक होता है।


लोगों ने जताई नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि राखी जैसे विशेष अवसर पर जेल प्रशासन को पहले से तैयारी कर उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी। ताकि, बहनों को किसी तरह की परेशानी न हो। कई महिलाओं ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story