बेटा बना हैवान: पिता पर धारदार हथियार से किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Injured oldman
X

घायल बुजुर्ग 

बलौदाबाजार जिले में एक बेटे ने अपने ही पिता पर चाकू से हमला किया। बीच में बचाने आए छोटे भाई को भी चाकू मारा।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। शहर के व्यस्त सदर बाजार इलाके से मंगलवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां नशे की हालत में एक बेटे ने अपने ही पिता पर चाकू से हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित बुजुर्ग नरेंद्र सिंह चावला उम्र 70 वर्ष अपनी दुकान में बैठे हुए थे। तभी शाम करीब 6 बजे उनका बड़ा बेटा अमरजीत चावला नशे की हालत में दुकान पहुंचा और परिजनों को गाली देने लगा। इसी दौरान वह अचानक दुकान के अंदर चाकू लेकर घुसा और अपने पिता की पीठ, कंधे और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

बुजुर्ग के शरीर पर कई जगहों पर गंभीर चोट
बचाव में आए छोटे भाई को भी चाकू लगा है। बुजुर्ग को कुल छह जगह गंभीर चाकू से चोटें आई हैं। परिजनों ने घायल बुजुर्ग को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अब उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सीटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के उपरांत आरोपी बेटे अमरजीत चावला को धारा 109 हत्या के प्रयास के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story