बलौदाबाजार में जन्माष्टमी की धूम: मंदिरों में सजावट, गांव-गांव में मटकी फोड़ और राधा-कृष्ण फैंसी ड्रेस कार्यक्रम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है
X

मंच पर बैठे बाल कृष्ण 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी को लेकर बलौदाबाजार के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। जिलेभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी को लेकर बलौदाबाजार के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है, जहां रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर विशेष पूजा-अर्चना होगी।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता, राधा-कृष्ण फैंसी ड्रेस और नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। छोटे-छोटे बच्चे राधा और कृष्ण की वेशभूषा में सजे हुए दहीहांडी एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उनकी मनमोहक सजावट और मासूम अदाओं ने सभी का मन मोह लिया है।

भव्य मटकी फोड़ एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजन
नगर पंचायत पलारी में भी सिद्धेश्वर युवा वंश के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मटकी फोड़ एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 1 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के 100 से अधिक बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में सजे मंच पर पहुंचे। बच्चों के मनमोहक रूप और रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी हुई।


आयोजन का यह तीसरा वर्ष
सिद्धेश्वर युवा वंश के संरक्षक जितेंद्र ठाकुर, गोपी साहू एवं मनीष चंद्राकर ने बताया कि यह आयोजन का तीसरा वर्ष है और हर साल की तरह इस बार भी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान 'हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल की' के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा। शाम 6 बजे से देर रात तक चलने वाले इन आयोजनों में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, मंदिरों में भजन-कीर्तन और श्रद्धालुओं की भीड़ ने जन्माष्टमी को पूर्ण रूप से भक्तिमय बना दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story