स्कूल में शिक्षकों की कमी: 50 किमी दूर गांव से पहुंचे छात्र, बोले- शिक्षक दो नहीं तो स्कूल बंद करेंगे

ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे इतर है। ताजा मामला बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत टूनद्रा का है, जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टून्नद्रा के छात्र-छात्राएं अपने स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी के विरोध में 50 किलोमीटर दूर अपने गांव से बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।

छात्रों का आरोप है कि स्कूल में शिक्षकों के 30 स्वीकृत पद हैं, लेकिन फिलहाल केवल 8 शिक्षक ही कार्यरत हैं। विषय विशेषज्ञों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ा है। इस स्थिति से निराश छात्र-छात्राएं अब अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं। छात्रों ने बताया कि पहले कुछ शिक्षकों की पदस्थापना की गई थी, लेकिन युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत उनका तबादला अन्य स्कूलों में कर दिया गया। इससे स्कूल में शिक्षकों की संख्या और घट गई है।
बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत टूनद्रा का है, जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टून्नद्रा के छात्र-छात्राएं अपने स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी के विरोध में 50 किलोमीटर दूर अपने गांव से कलेक्ट्रेट पहुंचे। pic.twitter.com/GkMtdW8j8v
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 1, 2025
छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई, तो वे स्कूल बहिष्कार करेंगे और तालाबंदी आंदोलन शुरू करेंगे।अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले को लेकर क्या ठोस कदम उठाता है और तंद्रा के विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने की दिशा में क्या कार्रवाई की जाती है।
