शिवनाथ और महानदी उफनाई: अमेठी घाट पहुंचा प्रशासन का अमला, कलेक्टर ने दिए निगरानी के आदेश

Administrative team taking information
X

जानकारी लेते हुए प्रशासनिक टीम 

बलौदाबाजार जिले में संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। कलेक्टर ने प्रशासनिक टीमों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नदी-नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कलेक्टर दीपक सोनी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से पल-पल की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दे रहे हैं।

कलेक्टर ने शिवनाथ नदी के सेमरिया घाट पुल और महानदी के अमेठी घाट सहित अन्य प्रमुख पुलों पर जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक टीमों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।

नदी तट और निचले इलाकों में विशेष ध्यान
शुक्रवार को महानदी के अमेठी घाट में जिले के अपर कलेक्टर मिथलेश डोनडे के साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम ने अमेठी घाट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहकर आवश्यक तैयारी करने और नदी तट व निचले इलाकों में विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

तेज बारिश के चलते पुलों पर आवागमन प्रतिबंधित
सभी एसडीएम व तहसीलदारों को फील्ड में रहने, सतत निगरानी रखने और आवश्यक संसाधनों को तैयार रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही जिले के सभी बाढ़ संभावित पुलों पर आवागमन अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

आपात स्थिति से निपटने हेतु प्रशासन की कड़ी व्यवस्था
नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से बाढ़ संभावित क्षेत्रों में न जाएं और किसी भी खतरे की स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपदा प्रबंधन के लिए जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। अब तक जिले में कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्रशासन पूरी तरह तैयार है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु समुचित व्यवस्था की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story