सावन का अंतिम सोमवार: सिद्धेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, लोगों ने की पूजा- अर्चना

बलौदाबाजार जिले में सावन के पावन अंतिम सोमवार को शिवभक्तों की आस्था और भक्ति का अनूठा संगम पलारी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में देखने को मिला
X

आरती गायन करते हुए लोग 

बलौदाबाजार जिले में सावन के पावन अंतिम सोमवार को शिवभक्तों की आस्था और भक्ति का अनूठा संगम पलारी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में देखने को मिला।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सावन के पावन अंतिम सोमवार को शिवभक्तों की आस्था और भक्ति का अनूठा संगम पलारी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में देखने को मिला। सुबह की पहली किरण के साथ ही भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया, जो देर शाम तक निरंतर बना रहा।

कांवड़ लिए श्रद्धालु, 'बम- बम भोले' के जयघोष के साथ मंदिर परिसर पहुंचे और भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित कर पुण्य की अनुभूति प्राप्त की। भीड़ का आलम यह रहा कि मंदिर परिसर भक्तों से पूरी तरह भरा हुआ था। विशेष रूप से कांवड़ यात्रा का दृश्य अद्भुत रहा, जब दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से आए श्रद्धालु अपने कंधे पर कांवर लिए सिद्धेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े।

शाम को हुई भव्य महाआरती और भक्ति संध्या
सांझ ढलते ही पूरे माहौल में एक आध्यात्मिक ऊर्जा समा गई जब भव्य महाआरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगर के श्रद्धालुओं के साथ-साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा एवं आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महाआरती में घंटियों की गूंज, दीपों की लौ और मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

भक्ति में सराबोर दिखे सराबोर
इसके बाद आयोजित भक्ति संध्या में जब शंकर भगवान के भजनों की गूंज उठी, तो श्रद्धालु भक्ति में सराबोर होकर झूमने लगे। पूरा परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। नगर में विभिन्न स्थानों पर प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी। जिसमें समाजसेवियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story