बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा: ट्रकों की टक्कर से वेन में लगी आग, चालक की जलकर मौत

Damoh police attack, attack on dial-100 team, Perwara village incident, दमोह में पुलिस पर हमला
X

दमोह में डायल-100 टीम पर हमला, आरक्षक और पायलट को जिंदा जलाने की कोशिश। 

सड़क हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक पहले एक अन्य ट्रक से टकरा गया फिर अनियंत्रित होकर वेन को टक्कर मार दी, जिससे आग लग गई।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग पर बुधवार की रात पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक पहले एक अन्य ट्रक से टकरा गया, जिसके बाद अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक वेन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, वेन में आग लग गई और उसमें जोरदार विस्फोट हो गया।

गाड़ी के अंदर ही चालक की जलकर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वेन में सीएनजी गैस किट लगी हुई थी, जिससे टक्कर के तुरंत बाद आग लगने पर विस्फोट हुआ। हादसे में वेन चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और वह गाड़ी के अंदर ही जलकर मौत का शिकार हो गया। मृतक की पहचान ग्राम गोंडा निवासी सेवक राम साहू के रूप में हुई है।

हादसे से यातायात बाधित रहा

वहीं, वेन में सवार अन्य तीन लोग समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। दूसरी ओर, दो ट्रकों की टक्कर से दोनों वाहन हाईवे के बीचोंबीच पलट गए। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ट्रक चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से वाहनों को हटाकर आवागमन बहाल कराया। हादसे के चलते कुछ समय तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story