भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर मंदिर में घुसी, गार्ड गंभीर रूप से घायल

Uncontrolled pickup vehicle entered the temple
X

अनियंत्रित पिकअप वाहन मंदिर में जा घुसी 

पेंड्रा जिले में एक दर्दनाक हादसे में ओवरलोड पिकअप दुर्गा मंदिर से टकराई। जिससे गार्ड गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों ने यातायात प्रभारी को हटाने की मांग की।

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मुख्य मार्ग पर स्थित दुर्गा चौक पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ओवरलोड पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्गा मंदिर में जा घुसा, जिससे मंदिर का दीवार और गेट टूट गया। इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड का पैर टूट गया साथ ही पिकअप सवार भी घायल हो गए।

हादसे में घायल हुए गार्ड की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में तेंदूपत्ता लोड था। हादसे के बाद लहूलुहान हालत में गार्ड को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से गार्ड की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।


यातायात प्रभारी को हटाने की स्थानीय लोगों की मांग
वहीं, स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर आक्रोश है और वे सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठा रहे हैं। यातायात पुलिस प्रशासन शहर के भीतर भी हादसों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। स्थानीय लोग कई बार यातायात प्रभारी को हटाने की कर मांग चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story