हॉस्पिटल परिसर में भरा पानी: डेढ़ से दो फिट तक जलभराव, डाक्टर-मरीज सभी परेशान

Community Health Center Palari
X

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी 

बलौदाबाजार जिले में देर रात हुई तेज बारिश के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पानी भर गया है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। प्रशासन भले ही बरसात के पूर्व जल निकासी और साफ-सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे करता हो, लेकिन जमीनी हकीकत हर बार इन दावों की पोल खोल देती है। मंगलवार को हुई देर रात हुई तेज बारिश के बाद नगर पंचायत पलारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगभग एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया, जिससे इलाज कराने आए मरीज, उनके परिजन और ड्यूटी कर रहे चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ जलभराव की समस्या से जूझते रहे।


स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. ध्रुव ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी है और सड़क की तुलना में नीचले स्तर पर स्थित है। ऊपर से सामने से गुजर रही नेशनल हाईवे की सड़क ऊंची होने के कारण सड़क का पानी भी सीधे अस्पताल परिसर में घुस आता है। बारिश के बाद जल निकासी में 4 से 5 घंटे तक का समय लग जाता है।




हर साल की है यह समस्या
डॉ. ध्रुव ने यह भी बताया कि, पंप की मदद से पानी निकाला जा रहा है, लेकिन यह समस्या हर साल बारिश में आ जाती है। कहीं न कहीं यह जिम्मेदार एजेंसियों और नगर पालिका की लापरवाही को उजागर करता है, जो हर बार सिर्फ निर्देश और कागज़ी कार्रवाई तक ही सीमित रहते हैं। अस्पताल की छत से कई जगह पानी टपकने की की शिकायत मरीज करते है। जिससे मरीजों की सुरक्षा और इलाज की गुणवत्ता दोनों पर सवाल उठने लगे हैं।


समस्या पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की मांग
स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों ने मांग की है कि, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान दें, ताकि आने वाले दिनों में मरीजों को बुनियादी सुविधाओं के लिए बारिश में इस तरह परेशान न होना पड़े। अब देखना यह होगा कि, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर समस्या के स्थायी समाधान के लिए क्या ठोस कदम उठाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story