माफियाओं की दबंगई: पुलिस ने मामले को प्रेम- प्रसंग से जोड़ा, पीड़ित ने आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम खपरीडीह में 12 जून को एक युवक को खंभे से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक के साथ की गई बर्बरता साफ-साफ देखा जा सकता है।
खनिज माफिया की गुंडागर्दी का ये वीडियो देखिए। एक युवक को मुखबिर समझकर खंभे से बांधा, फिर बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटा। मामला बलौदाबाजार का है।#खनिजमाफिया #छत्तीसगढ़ #balodabazar #BreakingNews #MiningMafia #lawandorders pic.twitter.com/VrCIkKV8Vq
— Supriya pandey (@REPORTERsupriya) June 15, 2025
पीड़ित युवक ने बताया कि, 12 जून की सुबह करीब 11 बजे गांव के ही 5-6 लोगों ने उसे पकड़कर खंभे से बांधा और बेरहमी से पीटा। युवक का आरोप है कि, उसे नौकरी करने और मुखबिरी करने के शक में पीटा गया। इसके बाद युवक ने गिरधारी थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।
बलौदाबाजार। खंभे से बांधकर युवक की पिटाई, पुलिस ने मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ा#balodabazar #police #chhattisgarh pic.twitter.com/ABLBxf3RDv
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 16, 2025
पुलिस ने मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ा
वहीं पुलिस का कहना है कि, यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। इसका खनिज माफियाओं से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, FIR में साफ उल्लेख है कि, गांव के कुछ लोगों ने मुखबिरी के शक में युवक की पिटाई कर दी। पीड़ित ने भी प्रेम प्रसंग के मामले को साफ इंकार किया है।
बलौदाबाजार। पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने के लगाए आरोप#balodabazar #chhattisgarh pic.twitter.com/P37JLHwMdy
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 16, 2025
मामला दबाने की हो रही कोशिश
इस विरोधाभास ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि, मामले की गंभीरता को दबाने और आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
