वसूली पर गिरी गाज: पैसे लेते हुए आरक्षक का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

balodabajar
X

पैसा लेता हुआ आरक्षक 

बलौदाबाजार जिले में पुलिस आरक्षक द्वारा ढाबा संचालक से पैसे लेते का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस आरक्षक द्वारा ढाबा संचालक से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद इस पूरे मामले पर एक्शन लेते हुए एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

एसपी भावना गुप्ता ने आरक्षक वीरेंद्र सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है। इस संबंध में जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि वायरल वीडियो से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है, जो कदापि स्वीकार्य नहीं है। इसके अतिरिक्त, इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए भाटापारा एसडीओपी तारेस साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एसपी ने कामों को सराहा
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के इस दायित्वपूर्ण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सतर्कता से प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई में मदद मिलती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story