बलौदाबाजार पहुंचे दीपक बैज: 'शिक्षा न्याय यात्रा' आंदोलन का ऐलान, बोले- प्रदेश के सभी ब्लॉक में आंदोलन करेगी कांग्रेस

PCC chief Deepak Baij
X

ज्ञापन सौपने पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज 

पीसीसी चीफ दीपक बैज मंगलवार को बलौदाबाजार के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश में शिक्षकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज मंगलवार को बलौदाबाजार के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश में शिक्षकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने युक्तियुक्तकरण नीति के विरोध में अपनी मांगों को लेकर पूर्व विधायक श्री राय को एक ज्ञापन सौंपा।

संघ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित स्कूलों के युक्तियुक्तकरण से न केवल शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी, बल्कि शिक्षकों के प्रमोशन और सेवा सुरक्षा पर भी गंभीर असर पड़ेगा। हमारे संवाददाता से बात करते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी शिक्षा न्याय यात्रा के माध्यम से इस निर्णय के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। 5, 6, 7 जून को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। 9, 10, 11 जून सभी ब्लॉकों में BEO कार्यालयों का घेराव होगा। वहीं अगले चरण में DEO कार्यालयों की ओर यात्रा कर प्रदर्शन किया जाएगा।

10,463 स्कूलों को बंद करने के निर्णय से लोगों में असंतोष
श्री बैज ने आगे कहा कि, प्रदेश में 10,463 स्कूलों को बंद करने के निर्णय से व्यापक असंतोष फैला है। यह न केवल शिक्षा अधिकार पर हमला है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है। कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के विरुद्ध शिक्षा के हक की लड़ाई लड़ेगी। पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने भी स्कूल बंद करने की प्रक्रिया शुरू की थी और अब वर्तमान सरकार उसी नीति को आगे बढ़ा रही है, जिसे कांग्रेस हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी शिक्षा न्याय यात्रा के माध्यम से आम जनता को जोड़कर इस नीति के खिलाफ जनजागरण और विरोध करेगी तथा प्रदेश के हर बंद किए जा रहे स्कूल की आवाज़ बुलंद करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story