पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर से मारपीट: खुद को मंत्री का भतीजा बताकर रौब झाड़ने वाले समेत 3 गिरफ्तार

पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर से मारपीट : खुद को मंत्री का भतीजा बताकर रौब झाड़ने वाले समेत 3 गिरफ्तार
X

पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार जिले में पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर के साथ मारपीट और धमकी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदाबाजार जिले के ग्राम ढाबाडीह स्थित नंदलाल फ्यूल, पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थी विनोद दुबे, निवासी ग्राम ठेलकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अगस्त 2025 की रात लगभग 11 बजे आरोपी आशीष बघेल अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर आया। उसने कुछ काम है कहकर विनोद को पास के ढाबे के पास खड़े ट्रक के पास बुलाया। वहां आरोपियों ने अश्लील गाली-गलौज करते हुए कहा—पेट्रोल भरवाने पर तुम खुद को बहुत होशियार समझते हो बोलकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हाथ, मुक्का और बेल्ट से हमला कर दिया, जिससे विनोद के दोनों हाथ, पीठ और पैरों में चोटें आईं।

धमकी और मारपीट की वारदात कबूली
रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 756/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 118(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों कृष्णा वर्मा उर्फ राजा वर्मा (43), निवासी ग्राम चांपा थाना पलारी, आशीष बघेल (43), निवासी ग्राम सेम्हराडीह थाना सुहेला, और भीम साहू (26), निवासी ग्राम सेम्हराडीह थाना सुहेला को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने मारपीट और धमकी देने की बात स्वीकार की।

आरोपी मंत्री के गांव का निवासी : एएसपी
आरोपी के बारे में पता करने पर बलौदा बाजार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि, आरोपी मंत्री के गांव का ही रहने वाला है, ना कि उसका रिश्तेदार। आज 12 अगस्त 2025 को पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story