नाबालिग पर कांच के बोतल से हमला: नशा मुक्ति केंद्र के सामने नशेड़ियों का जमघट, मिलावटी शराब के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा

नशा मुक्ति केंद्र के सामने नशेड़ियों का जमघट, मिलावटी शराब के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा
X

नाबालिग ने अवैध शराब की मिलावट पकड़ी, विरोध करने पर कांच की बोतल से आरोपियों ने हमला कर दिया


बलौदाबाजार में 14 वर्षीय नाबालिग ने अवैध शराब की मिलावट पकड़ी। विरोध करने पर कांच की बोतल से आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार शहर के समीप खैरघटा ग्राम में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 14 वर्षीय नाबालिग बालक पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया, जब उसने एक युवक को शराब की शीशी में कोका-कोला मिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और विरोध किया।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 8:30 बजे नाबालिग रायपुर रोड स्थित खोरसी नाला पुल के पास टहल रहा था, तभी उसने ग्राम पहनदा निवासी अलेक्स नामक युवक को शराब की शीशी में मिलावट करते देखा।

मिलावट रोकने पर हुआ हमला
जब बालक ने इस हरकत का विरोध करते हुए चेतावनी दी कि वह अपने भाई को इसकी जानकारी देगा, तो आरोपी भड़क गया। गाली-गलौज करते हुए उसने पास की कांच की शराब की बोतल से नाबालिग पर हमला कर दिया। हमले में नाबालिग की पीठ पर गंभीर चोट आई और वह खून से लथपथ हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बालक को जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस गंभीर हमले के बावजूद सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केवल सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है, जो परिजनों और स्थानीय लोगों के लिए गहरी चिंता का विषय बना हुआ है। घटना को सिर्फ मारपीट के रूप में दर्ज करना, उस न्याय प्रक्रिया की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है, जिसकी उम्मीद लोग पुलिस से करते हैं।

अवैध शराब बिक्री का अड्डा बना खोरसी नाला पुल
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खोरसी नाला पुल क्षेत्र लंबे समय से अवैध शराब बिक्री और नशे से जुड़ी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसी क्षेत्र में एक नशा मुक्ति केंद्र भी मौजूद है, लेकिन उसके सामने ही खुलेआम गैरकानूनी गतिविधियाँ चल रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story