बलौदाबाजार पहुंचे मंत्री वर्मा: मीना बाजार पहुंचकर लोगों से की बातचीत, लिया चाट-पकौड़ी का स्वाद

मंत्री टंकराम वर्मा बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में लगे मीना बाजार पहुंचे
X

चाट-पकौड़ी का स्वाद लेते मंत्री टंकराम वर्मा 

मंत्री टंकराम वर्मा बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में लगे मीना बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानदारों और बच्चों के साथ संवाद किया।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के मंत्री टंकराम वर्मा मंगलवार को बलौदाबाजार दौरे पर थे। जहां दिनभर की राजनीतिक गतिविधियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ शहर की सड़कों पर निकल पड़े। घूमते हुए मंत्री वर्मा का ध्यान दशहरा मैदान में लगे मीना बाजार की ओर गया।

रंग-बिरंगे झूले, चटपटे खाने की महक और बच्चों की खिलखिलाहट मंत्री वर्मा को वहां खींच लाई। उन्होंने बिना किसी औपचारिकता के मीना बाजार में प्रवेश किया और आम लोगों की तरह हर एक स्टॉल पर जाकर बाजार का आनंद उठाया। मंत्री वर्मा ने दुकानदारों से संवाद किया, बच्चों के साथ खेल स्टॉलों पर निशानेबाज़ी की और चाट-पकौड़ी का स्वाद भी लिया। इस दौरान उन्होंने पॉपकॉर्न का लुत्फ भी उठाया। उनके साथ चल रहे कार्यकर्ता और सुरक्षा कर्मी भी इस सहजता से हैरान रह गए।

लोगों से बातचीत कर जाना हालचाल
मीना बाजार में पहुंचे मंत्री को देख लोगों में उत्साह का माहौल बन गया। लोग उन्हें देखकर हैरान भी हुए और खुश भी। नवयुवकों और बच्चों ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली और कई लोगों ने अपने मोबाइल में इस यादगार पल को संजो लिया। मंत्री श्री वर्मा ने भी बड़े आत्मीय भाव से सबका अभिवादन स्वीकार किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story