आकाशीय बिजली से आठ घायल: मंत्री वर्मा पहुंचे हॉस्पिटल, घायलों के बेहतर इलाज को किया निर्देशित

आकाशीय बिजली से आठ घायल : मंत्री वर्मा पहुंचे हॉस्पिटल, घायलों के बेहतर इलाज को किया निर्देशित
X

आकाशीय बिजली हादसे में घायल लोगों से मिले मंत्री टंकराम वर्मा 

ग्राम पहंदा में 29 मई को आकस्मिक आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत और 8 लोग घायल हो गए। मंत्री टंकाराम वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों लोगों का हालचाल जाना।

कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गाम पहंदा में 29 मई को आकस्मिक आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। वहीं अन्य आठ घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों लोगों कर हालचाल जाना और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि, शासन उनके इलाज और पुनर्वास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। मंत्री ने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अवस्थी को निर्देशित किया कि, घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और उन्हें समुचित और त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

मृतक परिवार को 4 लाख की सहायता राशि
सीएमएचओ डॉ. अवस्थी ने बताया कि, अस्पताल में भर्ती सभी आठ घायलों की स्थिति अब स्थिर है और उन्हें उचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को निर्देश दिए कि, मृतक 26 वर्षीय प्रतीक कोसले के परिजनों को आपदा प्रबंधन निधि से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि शुक्रवार शाम तक दी जाएगी। जिससे परिवार को तत्काल राहत मिल सके।

डॉक्टरों को बेतहर इलाज कराने के दिए निर्देश
यह अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना है। मृतक प्रतीक कोसले के परिवार को शासन की ओर से हरसंभव सहायता दी जाएगी। घायल व्यक्तियों का बेहतर से बेहतर इलाज कराया जा रहा है। हमने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। हम इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

बारिश से बचने रूके थे आंगनबाड़ी केन्द्र के पास
बता दें कि, गुरुवार की शाम को ग्राम पहंदा में दोपहर बाद हुई बारिश के दौरान प्रतीक कोसले सहित कुल 9 लोग ग्राम के पुराने आंगनबाड़ी भवन के पास बारिश से बचने के लिए रुके हुए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें प्रतीक कोसले की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य आठ लोग घायल हो गए। इसके बाद सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चला रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story