शहीद युगल किशोर वर्मा की आठवीं पुण्यतिथि: परिवार के साथ शहर के लोगों ने याद कर दी श्रद्धांजलि

बलौदाबाजार जिले के शहीद युगल किशोर वर्मा की आज आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
X

परिवार के साथ शहर के लोगों ने दी श्रद्धांजलि 

बलौदाबाजार जिले के जांबाज सपूत वीर शहीद युगल किशोर वर्मा की आज आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के जांबाज सपूत वीर शहीद युगल किशोर वर्मा की आज आठवीं पुण्यतिथि 6 अगस्त को शहादत दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर नगर पंचायत पलारी स्थित शहीद की मूर्ति स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिक, परिजन एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

आपको बता दे कि 6 अगस्त 2017 को राजनांदगांव जिले के गातापार थाना क्षेत्र के भावे जंगल में नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान 58वीं मुठभेड़ में उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। वे उस समय नक्सली उन्मूलन प्रभारी पद पर पदस्थ थे। सिर पर गोली लगने से उनकी वीरगति हुई थी। शहीद वर्मा का योगदान अमूल्य रहा है। वर्ष 2008 में उप निरीक्षक के रूप में पुलिस सेवा में चयनित होकर उन्होंने दंतेवाड़ा, बीजापुर जैसे अति नक्सल प्रभावित जिलों में सेवा दी। उन्होंने अपने कर्तव्य के प्रति अद्वितीय समर्पण दिखाते हुए पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया।

युगल किशोर वर्मा की शहादत सदैव रहेगी जीवित
नगरवासियों ने कहा कि युगल किशोर वर्मा की शहादत नगर की अमिट स्मृति में सदैव जीवित रहेगी। उनकी वीरता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।

परिवार सहित ये लोग रहे उपस्थित
श्रद्धांजलि सभा में पुलिस विभाग से डीएसपी निधि नाग पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू, पिता शिव वर्मा, माता यशोदा वर्मा, पत्नी माधुरी वर्मा, भाई गोविंद वर्मा, बहन फिंगेश्वरी वर्मा, भाभी मंजू व अन्य परिजन सहित नगर के वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story