घर में लगी भीषण आग: डॉक्टर का घर जलकर खाक, भीतर लगी बजरंग बली की मूर्ति रह गई सलामत, देखिए VIDEO

Huge fire in doctors house
X

डॉक्टर के घर में लगी भीषण आग 

बलौदाबाजार जिले में डॉ. के.एस. बाजपेयी के घर में भीषण आग से सब कुछ जलकर राख हो गया। लेकिन ड्राइंग रूम में लगी हनुमान जी की मूर्ती को आग छू भी नहीं सकी।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्त्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक आगजनि की घटना सामने आई है। डॉ. के.एस. बाजपेयी के घर में बुधवार सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा घर जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, आग लगने की वजह फ्रिज के कंप्रेशर का फटना बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

आगजनि के बीच अद्भुत्त नजारा
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि, आग से घर का हर सामान जल गया, लेकिन ड्राइंग रूम में लगी हनुमान जी की तस्वीर को आग छू तक नहीं पाई। यह नजारा देख मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए और इसे हनुमान जी की कृपा मान रहे हैं।

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची
फायर ब्रिगेड की टीम जिला मुख्यालय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। जिससे आग और भी विकराल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सहयोग कर रही है। यह घटना जिले में फायर स्टेशन की कमी और देरी से पहुंचने वाली व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। यदि समय पर मदद मिलती, तो शायद इतना बड़ा नुकसान न होता।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story