स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका देख भड़के विधायक: बोले- नहीं चलेगी मनमानी, वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर तय करेंगे जिम्मेदारी

MLA Sandeep Sahu standing outside the health center
X

स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़े विधायक संदीप साहू 

विधायक संदीप साहू शनिवार को कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिर्रा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां वे शाम 4 बजे पहुंचे तो स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताला लटका मिला।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिर्रा स्थित स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही और स्टाफ की अनुपस्थिति को लेकर विधायक संदीप साहू ने नाराजगी जताई है। शनिवार को विधायक श्री साहू पलारी दौरे के दौरान गिर्रा पहुंचे, जहां उन्हें पहले ही सूचना मिली थी कि स्वास्थ्य केंद्र में नियमित रूप से स्टाफ मौजूद नहीं रहता और केंद्र समय से पहले ही बंद हो जाता है। विधायक जब मौके पर शाम 4 बजे पहुंचे, तो स्वास्थ्य केंद्र के गेट में ताला लटका मिला, जबकि नियमानुसार ओपीडी सेवा शाम 5:00 बजे तक चलनी चाहिए और उसके बाद आपातकालीन सेवा के लिए 24 घंटे खुला रहना चाहिए।

विधायक श्री साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, हमें व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिली थी कि गिर्रा का स्वास्थ्य केंद्र समय से पहले बंद कर दिया जाता है। जब हम पहुंचे तो केंद्र पर ताला लटका था। यह बहुत गंभीर लापरवाही है। हमारे क्षेत्र में यह आम शिकायत बनती जा रही है कि 2:00 बजे ही स्वास्थ्य संस्थाएं बंद हो जाती हैं। इसीलिए हमने आकस्मिक निरीक्षण करने का निर्णय लिया।

अधिकारियों तक पहुंचाएंगे यह मुद्दा
उन्होंने आगे कहा कि, पहली बार निरीक्षण किया गया है, लेकिन यदि ऐसी लापरवाही दोबारा सामने आई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी अब नहीं चलेगी। हम इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और जिम्मेदारी तय की जाएगी। विधायक श्री साहू ने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए वे लगातार निगरानी करते रहेंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story