चोरों के हौसले बुलंद: धान संग्रहण केंद्र से ट्रक चोरी कर फरार, पुलिस की सुस्ती पर उठे सवाल

कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
तुलसीराम जायसवाल - भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक चोरी की बड़ी वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। रिंगनी रेलवे फाटक के पास स्थित धान संग्रहण केंद्र से अज्ञात चोरों ने 14 चक्के वाली वाहन चुराकर फरार हो गए। वाहन क्रमांक CG 08 Z 1322 की चोरी हुई है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला भाता पारा के हथबंद गांव का है। ट्रक का चालक हरेली त्योहार मनाने के लिए अपने गांव गया हुआ था। लेकिन जब वह लौटकर आया, तो वहां ट्रक गायब मिला। घटना की सूचना मिलते ही हथबंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
जल्द होगी ट्रक की बरामदगी
थाना प्रभारी कैलाश चंद दास ने बताया कि, मामले की जांच जारी है और जल्द ही ट्रक बरामद कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। उनका कहना है कि, यदि पुलिस गश्त व्यवस्था दुरुस्त होती और निगरानी बेहतर होती, तो इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देना संभव नहीं होता। इस मामले में कुछ ग्रामीणों का कहना है कि, अगर निगरानी बेहतर होती, तो इतनी बड़ी चोरी नहीं हो पाती।
अनाज मंडी में चोरी, सामान और पैसे लेकर चोर हुए फरार
वहीं रविवार को एक चोरी की घटना सामने आई है। राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। यह चोरी का मामला रायपुर जिले के अनाज मंडी का है, जहां चोर अनाज मंडी के पीछे की दिवाल तोड़ कर दुकान में घुसा था।
रायपुर जिले में अनाज मंडी में हुई चोरी का CCTV फुटेज सामने आया है...@RaipurDistrict @RaipurPoliceCG #Chhattisgarh #Theft pic.twitter.com/Kb9B1LPGDd
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 27, 2025
जानकारी के अनुसार, चोर ने CCTV कैमरे का तार काट दिया था। अनाज मंडी में हुई चोरी का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमे चोर को चोरी करते हुए देखा गया है। दूकान में रखे सामान और पैसों को चुरा कर फरार हो गया। इतना ही नहीं, चोर ने चोरी करने से पहले CCTV फुटेज का तार तक काट दिया था। सीसीटीवी में मास्क और टोपी लगाए चोर दिख रहा है। बताया जा रहा है कि, यह पूरी घटना दो दिन पहले यानी 24 जुलाई की है।
