गणेश चतुर्थी पर 27 साल बाद दुर्लभ संयोग: गणेशोत्सव सिद्धि योग में होगा बप्पा का आगमन, बलौदाबाजार में उमंग का माहौल

गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को आ रही है और विशेष संयोग के कारण यह पर्व और भी महत्वपूर्ण हो गया है
X

गणेश मूर्तियां बनाते हुए पेंटर 

गणेश चतुर्थी विशेष संयोग के कारण यह पर्व और भी महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसे में 27 वर्षों बाद गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग और सिद्ध योग का संगम बन रहा है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। इस बार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को आ रही है और विशेष संयोग के कारण यह पर्व और भी महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसे में 27 वर्षों बाद गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग और सिद्ध योग का संगम बन रहा है। बुधवार के दिन चौथ तिथि पर मनाया जाने वाला यह पर्व धार्मिक आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम होगा।

इसको लेकर बलौदाबाजार शहर सहित जिलेभर में उत्साह का माहौल है। विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में आकर्षक पंडाल सजाकर विघ्नहर्ता गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। समितियां पंडालों की भव्य सजावट की तैयारियों में जुटी हुई हैं। मूर्तिकार भी कई महीनों से मूर्तियों को आकार देने में लगे हुए हैं। बलौदाबाजार में हर साल की तरह इस बार भी कोलकाता से आए कारीगर 1 फीट से लेकर 15 फीट तक की बप्पा की आकर्षक मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। गणेश जी की प्रतिमाएं विभिन्न रूपों- जगन्नाथ स्वरूप, राधा संग, गणपति, शिव- पार्वती संग गणपति आदि रूपों में बनाई जा रही हैं।

मूर्तियां बनाई जा रही इको- फ्रेंडली
प्रतिमाओं की कीमत की अगर बात करे तो 500 से 21,000 रुपए तक है। खास बात यह है कि इस बार ज्यादातर मूर्तियां इको-फ्रेंडली बनाई जा रही हैं, ताकि पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। मूर्तिकारों का कहना है कि भगवान गणेश स्वयं श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। विभिन्न समितियां इस बार गणेशोत्सव को भव्य उप बनाने की तैयारी में हैं। जिसके अलग- अलग थीम से सजावट की जा रही है और अनोखा रूप दिया जा रहा है, कुल मिला कर सभी पूजा समितियां अपने पंडाल आकर्षण का केंद्र बनाने को तत्पर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story