पकड़ा गया ठग: पुलिस ने UP से किया गिरफ्तार, बुजुर्गों को नकली ATM देकर किया ठगी

accused in police custody
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बलौदाबाजार जिले में एटीएम कार्ड बदलकर दो बुजुर्गों से 43 हज़ार 7 सौ रूपये की ठगी करने वाला शातिर आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मदद करने का झांसा देकर दो बुजुर्गों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से कुल 43 हज़ार 7 सौ रूपये की राशि निकाल ली थी।

पुलिस के अनुसार, घटना 13 मई 2025 की है, जब ग्राम कटगी स्थित एक एटीएम बूथ में दो वरिष्ठ नागरिक दिलेश्वर साहू (निवासी ग्राम बैजनाथ) और लीलापति कैवर्त (निवासी ग्राम मिरचीद देवरहा) को एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम चलाने में मदद करने के बहाने उनका कार्ड बदल दिया। इसके बाद टिकेश्वर साहू के खाते से 23 हज़ार 7 सौ रूपये और लीलापति के खाते से 29 हज़ार रूपये निकाल लिए गए।

CCTV फुटेज के जरिए आरोपी आया पकड़ में
घटना के बाद दोनों पीड़ितों ने थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनिल कुमार सरोज, निवासी जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में पहचान हुई।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से गिरफ्तार हुआ आरोपी
कसडोल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में उत्तर प्रदेश पहुंची और उसे प्रतापगढ़ जिले से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि, उसने ही दोनों व्यक्तियों के एटीएम कार्ड बदलकर 43 हज़ार 7 सौ रूपये की राशि निकाली थी। पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार सरोज को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story