किसान से 49 हजार की लूट: शराब दुकान में दारू खरीदते समय चोरों ने निकाले पैसे, पांच आरोपी गिरफ्तार

शराब दुकान में दारू खरीदते समय चोरों ने निकाले पैसे, पांच आरोपी गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

बलौदाबाजार ज़िले के लवन थाना क्षेत्र में एक किसान से 36,000 रुपये नगद और लूट में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है। पुलिस ने दो घंटे के अंदर सभी पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार ज़िले के लवन थाना क्षेत्र में एक किसान से हुई लूट की घटना के महज दो घंटे के भीतर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित किसान पीतराम पैकरा, जो ग्राम कोहरौद का निवासी है, बैंक से रकम निकालकर लौट रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मंगलवार को अपने एक सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल से बलौदाबाजार गया था, जहां उसने बैंक से ₹49,000 निकाले। इनमें से ₹1,000 तत्काल खर्च कर वह ₹48,000 लेकर लौट रहा था। लौटते समय वह लवन शराब दुकान के पास रुका, जहाँ ₹500 की शराब खरीदी। जैसे ही वह दुकान से निकला, तभी एक अज्ञात युवक ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और उसे तथा उसके साथी को बाइक से नीचे उतार दिया।

CCTV की मदद से पकड़ाए आरोपी
इसके बाद उस युवक के चार और साथी वहां पहुंचे और विवाद करते हुए पीड़ित के जेब में रखे ₹47,500 की नगदी लूट कर मौके से फरार हो गए। इस मामले में थाना लवन में अपराध क्रमांक 269/2025, धारा 310(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर त्वरित विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर पतासाजी की और शराब दुकान के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज का गहन अवलोकन किया। इसी आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में पांच आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹36,000 नकद रकम और एक मोटरसाइकिल जब्त की है, जिसका उपयोग लूट की घटना में किया गया था।

गिरफ्तार आरोपी हैं-
1. लोकेश निर्मलकर (35 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 12, लवन

2. भरत बंजारे (28 वर्ष), निवासी ग्राम बगबुड़ा, थाना लवन

3. प्रीतम साहू (35 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 04, लवन

4. मनीष खूंटे (35 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 03, लवन

5. रवि शंकर कुर्रे उर्फ चोलाराम (30 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 03, लवन

पुलिस ने सभी आरोपियों को आज दिनांक 11 जून 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story